व्लादिमिर पुतिन आज लगवाएंगे रूस में बनी कोरोना वैक्सीन

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनकी योजना मंगलवार को देश में पंजीकृत कोरोना के तीन वैक्सीनों में से एक को लगवाने का है;

Update: 2021-03-23 13:03 GMT

मॉस्को।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनकी योजना मंगलवार को देश में पंजीकृत कोरोना के तीन वैक्सीनों में से एक को लगवाने का है। रूस में सोमवार को वैक्सीन प्रोडक्शन पर आयोजित एक बैठक में पुतिन के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "टीकाकरण हर किसी के लिए एक स्वैच्छिक विकल्प और एक व्यक्तिगत निर्णय है।"

रूस में आज की तारीख तक 63 लाख लोग कोरोना का पहला टीका लगवा चुके हैं और 43 लाख कोरोना के दोनों टीके लगवा चुके हैं। पुतिन ने यह भी कहा कि वैक्सीन का रोल आउट होना महामारी पर नकेल कसने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि रूस के स्पुतनिक-वी को बदनाम करने के पश्चिमी प्रयासों के बावजूद इसे अंतर्राष्ट्रीय तौर पर बड़े पैमाने पर मान्यता मिली है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाद में कहा कि पुतिन के टीकाकरण को सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं बनाया जाएगा और इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा नहीं किया कि राष्ट्रपति को स्पुतनिक वी, एपिवैककोरोना या कोविवैक में से कौन सा टीका मिलेगा।

Tags:    

Similar News