वीवो प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा टीम से जुड़ा टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को आगामी वीवो प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) 2017 की नवीनतम फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा के साथ गठजोड़ की घोषणा की;

Update: 2017-07-26 11:18 GMT

नई दिल्ली।  टाटा मोटर्स ने मंगलवार को आगामी वीवो प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) 2017 की नवीनतम फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा के साथ गठजोड़ की घोषणा की। यूपी योद्धा उन चार नई टीमों में शामिल हैं, जो इस साल आयोजित होने वाले पांचवें सीजन में लीग में पदार्पण करेंगे। यूपी योद्धा टीम की जर्सी पर टाटा मोटर्स के नवीनतम पिक-अप वाहन-टाटा योद्धा का लोगो होगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने यूपी योद्धा के खिलाड़ियों और टाटा मोटर्स के वरिष्ठ प्रबंधन की उपस्थिति में टीम की आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया।

इस फ्रेंचाइजी की मालिक जीएमआर समूह है और टीम वर्तमान में अलीगढ़ के फिटनेस तथा अनुकूलन शिविर में अभ्यास कर रही है। शिविर में मुख्य कोच उदय और सहायक कोच अर्जुन सिंह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 

वीवो प्रो कबड्डी लीग 2017 की शुरूआत 28 जुलाई, 2017 से हो रही है। यूपी योद्धा ने आगामी सीजन के लिए सर्वोत्तम संभव तरीके से इसके लिए कठिन तैयारी की है। वह अपना पहला मैच 1 अगस्त, 2017 को तेलुगू टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी। 11 राज्यों की कुल 12 फ्रैंचाइजी के साथ यूपी योद्धा 13 हफ्तों के दौरान 130 से ज्यादा मैच खेलेगी।

यूपी योद्धा टीम के स्टार्स में से एक नितिन तोमर इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। नितिन ने कहा, "हम सभी के लिए यह नई शुरूआत है। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हम आपस में काफी घुल-मिल गए हैं, जिससे लगता है कि हम एक-दूसरे को काफी साल से जानते हैं। मैंने किसी भी सीजन में इस तरह को केंद्रित बिल्ड-अप नहीं देखा है।"

यूपी योद्धा टीम: 

रेडर : अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेष गौड़, नितिन तोमर, ऋशांक देवदीग, सुलेमान कबीर, सुरिंदर सिंह

डिफेंडर : रोहित कुमार, हादी ताजिक, नितेश कुमार, जीवा कुमार, गुरविंदर सिंह, सनोज कुमार, बी.एस.संतोष 

ऑल-राउंडर: पंकज, राजेश नरवाल, सागर कृष्णा, सुनील

मुख्य कोच: उदय

सहायक कोच: अर्जुन सिंह

Tags:    

Similar News