CSK के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए कोहली पर लगा 12 लाख  का जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली पर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।;

Update: 2018-04-26 15:12 GMT

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली पर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

#RoyalChallengersBangalore skipper #ViratKohli has been penalised Rs 12 lakh for maintaining slow over-rate during his franchise's #indianpremierleague (#IPL) clash against #chennaisuperkings at the M. Chinnaswamy Stadium

Read @ANI Story | https://t.co/NiKzizZiH4 pic.twitter.com/7GhrAYg0TL

— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2018


 

चेन्नई और बेंगलुरू के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात यह मैच खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू के कप्तान विराट पर मैच में निर्धारित समय से धीमा ओवर डालने के लिये जुर्माना लगाया गया है और इसके अलावा उन्हें आधिकारिक रूप से फटकार भी लगायी गयी है।

विराट पर इस सत्र में लगाया गया यह पहला जुर्माना है और भारतीय खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता नियम के तहत 12 लाख रूपयेका जुर्माना देना होगा। अाईपीएल ने जारी बयान में कहा“ यह बेंगलुरू टीम का इस सत्र में पहला अपराध है जो धीमी ओवर गति से जुड़ा है और इसके लिये उन्हें 12 लाख रूपये का जुर्माना भरना होगा।”

बेंगलुरू के कप्तान और स्टार खिलाड़ी ने मैच में केवल 18 रन बनाये थे लेकिन एबी डीविलियर्स (68 रन) की पारी से टीम ने 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबबाद 70 रन और अंबाटी रायुडू ने 53 रन बनाते हुये चेन्नई को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दो बार चैंपियन बन चुके चेन्नई की टीम तालिका में छह में पांच मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही है। दूसरी बेंगलुरू चौथी हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News