विराट के आरोप बकवास हैं : स्मिथ

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उनपर डीआरएस को लेकर अपने ड्रैसिंग रूम की मदद लेने के लगाये गये आरोपों को सिरे से बकवास करार दिया है।

Update: 2017-03-15 16:43 GMT

रांची।  आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उनपर डीआरएस को लेकर अपने ड्रैसिंग रूम की मदद लेने के लगाये गये आरोपों को सिरे से बकवास करार दिया है।

स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा“ हमारी टीम पर जो आरोप लगाये गये हैं वे पूरी तरह बकवास हैं। मैंने बेंगलुरू टेस्ट के बाद स्वीकार किया था कि यह मेरी गलती है जो उस समय मेरी सोच बंद होने के कारण हो गयी थी। लेकिन विराट अपने बयान पर डटे रहे।” आस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि उस समय उनके जोड़ीदार पीटर हैंड्सकोंब थे जिन्होंने मैच के बाद विराट से माफी भी मांगी थी।

यह पूछने पर कि क्या उनकी विराट और मैच रेफरी से कोई बात हुई है, स्मिथ ने कहा“ यह बैठक कल होगी।” उन्होंने कहा“ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जबरदस्त हो चुका है क्योंकि दोनों नंबर एक और नंबर दो टीमें हैं। लेकिन अंत में क्रिकेट विजेता होता है और दोनों टीमों को ही अपनी हद में खेलने की जरूरत है।”
 

Tags:    

Similar News