विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमजोर करती है : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन संसद में अपने अभिभाषण में कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमजोर करती;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन संसद में अपने अभिभाषण में कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमजोर करती है।
Watch LIVE as President Kovind addresses the Joint Sitting of both Houses of Parliament https://t.co/BNWkdETELC
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र में कहा कि,
मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 7 महीनों में संसद ने काम करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस लोकसभा के पहले सत्र में, सदन द्वारा कार्य निष्पादन, पिछले सात दशकों में एक नया रिकॉर्ड रहा है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/A1kVNyVXX8
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर फैसले के बाद देशवासियों द्वारा जिस तरह परिपक्वता से व्यवहार किया गया, वह भी प्रशंसनीय है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/KdVqdvKnuY
राष्ट्रपति ने कहा कि, देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोग, बरसों से इस अपेक्षा में जी रहे थे कि एक दिन उन्हें अपने घर का मालिकाना हक और गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलेगा। दिल्ली की 1,700 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इस अपेक्षा को भी सरकार ने पूरा किया है।
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोग, बरसों से इस अपेक्षा में जी रहे थे कि एक दिन उन्हें अपने घर का मालिकाना हक और गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलेगा। दिल्ली की 1,700 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इस अपेक्षा को भी सरकार ने पूरा किया है। pic.twitter.com/Cc5QZ3Lyu8