मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर गहरी चिंता जताई;

Update: 2025-04-20 03:15 GMT

अयोध्या। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस हिंसा का असर देश भर में महसूस किया जा रहा है।

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूरे देश में इसकी आलोचना हो रही है और यह हिंसा बंद होनी चाहिए। इसका असर देश भर में महसूस किया जा रहा है और मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ेगा।"

बृजभूषण शरण सिंह ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमें देश की न्यायपालिका पर भरोसा करना चाहिए। सारे तथ्य सामने हैं और जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। इस केस में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।"

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। इस हिंसा से डरकर दर्जनों परिवारों का पलायन जारी है।

शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने के लिए धुलियान का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कई महिलाएं रो पड़ीं और केंद्रीय बलों की स्थायी तैनाती की गुहार लगाई।

एक महिला ने रोते हुए और प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पैर छूते हुए कहा कि हम यहां बीएसएफ के स्‍थाई शिविरों के बिना जीवित नहीं रह सकते। यदि आवश्यकता हुई, तो हम उन्हें स्थापित करने के लिए अपनी जमीन और घर देने के लिए तैयार हैं।

एनसीडब्ल्यू की टीम ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा।

इससे पहले मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, "जिस तरह से घटना को छिपाने की कोशिश की जा रही है, यह दर्शाता है कि ममता बनर्जी कुछ दबाने की कोशिश में लगी हैं। यह बाहर आ जाएगा तो उनका भांडा फूट जाएगा।"

Full View

Tags:    

Similar News