घाटी में हिंसा की घटनाओं में कमी आई: महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि घाटी में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।;

Update: 2017-10-26 16:09 GMT

नयी दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर में केन्द्र सरकार की नये सिरे से वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की हाल की घोषणा के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि घाटी में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।

दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राज्य में प्रधानमंत्री विकास पैकेज की परियोजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा हुई और इनके काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने तथा लोगों की सुरक्षा के लिए बंकर बनाने के काम को जल्द पूरा पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर , केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाैबा , जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव और केन्द्र तथा राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केन्द्र ने राज्य में नये सिरे से वार्ता प्रक्रिया शुरू करने के लिए गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को नया वार्ताकार नियुक्त किया है।

केन्द्र द्वारा जम्मू -कश्मीर में बातचीत के लिए नये वार्ताकार की नियुक्ति के बाद पहली बार दिल्ली आई सुश्री मुफ्ती ने गृह मंत्री के साथ राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

उन्होेंने केन्द्र की इस पहल का स्वागत किया है । पिछले 15 दिनों में मुफ्ती की गृह मंत्री के साथ यह दूसरी मुलाकात है। बाद में मुफ्ती ने कहा कि पिछले कुछ समय में घाटी में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। 

Tags:    

Similar News