इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, भगदड़ में 174 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग में शनिवार शाम एक फुटबॉल मैच के बाद हुई हिंसा में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-02 08:37 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग में शनिवार शाम एक फुटबॉल मैच के बाद हुई हिंसा में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई।
इंडोनेशिया पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक टीम के समर्थकों ने हार को स्वीकार नहीं किया और बड़ी संख्या में मैदान में घुस गए। इसके बाद मची भगदड़ और पुलिस के साथ हुए संघर्ष में 174 समर्थकों एवं दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।