एनजीटी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : जिलाधिकारी

पूरे जिले में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण को रोकने एवं इस सम्बंध में एजीटी के नियमों को लागू करने के उद्देश्य से शुक्रवार को  डीएम कैम्प ऑफिस नोएडा के सभागार में डीएम बीएन सिंह ने बैठक की;

Update: 2017-05-13 11:05 GMT

नोएडा। पूरे जिले में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण को रोकने एवं इस सम्बंध में एजीटी के नियमों को लागू करने के उद्देश्य से शुक्रवार को  डीएम कैम्प ऑफिस नोएडा के सभागार में डीएम बीएन सिंह ने बैठक की।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर सरकारी कार्यालयों में कूड़ा करकट जलाया जाए तो संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध एनजीटी के नियमों के तहत जुमार्ना लगाया जाए।

डीएम ने कहा कि विगत 1 सप्ताह में नगर क्षेत्रों में इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है और उनके द्वारा रिपोर्ट शुन्य प्रस्तुत की गई है इस संबंध में उन्होंने स•ाी अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की उनके द्वारा इस संबंध में निरंतर कार्रवाई की जाए और यदि कहीं पर कूड़ा करकट जलाया हुआ पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुये जुर्माना वसूल किया जाए और उसकी प्रत्येक सप्ताह होने वाली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Tags:    

Similar News