अतिक्रमण हटाने गए दल का ग्रामीणों ने किया विरोध
सीपत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मेंं हो रहे धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने प्रशासन ने कसा शिकंजा.......;
सीपत। सीपत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मेंं हो रहे धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने प्रशासन ने कसा शिकंजा। ग्राम पंचायत बिटकुला जनपद पंचायत मस्तूरी में सीपत के अतिरिक्त तहसीलदार लता उर्वशा द्वारा सदलबल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
संजय कुमार पाटनवार पिता द्वारिका प्रसाद पाटनवार द्वारा कियें गए अतिक्रमण दुकान को मौके पर पहुंचकर हटाया गया। जिस पर अतिक्रमण हटाने गए दल को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं पूर्व जनपद सदस्य देवेन्द्र पाटनवार ने अतिक्रमण हटाने गए दल प्रभारियों पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण की कार्यवाही निष्पक्ष करने के बजाय अधिकारियों द्वारा पक्षपात करते हुए गांव मे एक व्यक्ति के उपर ही कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं गांव के प्रवीण पाटनवार द्वारा भी उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान व अहाता का निर्माण किया गया है। जिसको दल प्रभारी द्वारा अनदेखी की जा रही है। वहीं मौके पर उपस्थित भारी संख्या में ग्रामीणों नेे की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए ग्रामीणों में रोष दिखा।
कार्रवाई की जाएगी
शासकीय भूमि व निस्तारी जमीन पर किसी भी प्रकार की अतिक्रमण बर्दास्त नहीं की जायेंगी। अतिक्रमण कार्यों पर जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।