मोपका में ग्रामीणों ने सुराज दल को बनाया बंधक
कई साल से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कुटीपारा गांव के लोग सड़क, बिजली, पानी तथा आवास की मांग कर रहे हैं;
बिलासपुर। कई साल से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कुटीपारा गांव के लोग सड़क, बिजली, पानी तथा आवास की मांग कर रहे हैं। पिछली बार भी सुराज में उनकी मांग पूरी नहीं हुई। आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और मोपका सुराज अभियान में जमकर हंगामा किया तथा मोपका मेें आज नाराज ग्रामीणों ने सुराज दल को बंधक बना लिया।
दो घंटे कमरे में सुराज दल कैद रहा। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग पूरी करने का लिखित में भरोसा दिलाया तब जाकर सुराज दल को ग्रामीणों ने छोड़ा।
जिले में पहली बार राज्य सरकार के इस अभियान का महिलाओं ने विरोध किया। आज मोपका में सुराज दल को महिलाओं ने दो घंटे तक बंधक बनाया रखा। मोपका ग्राम पंचायत के कुटीपारा में सरपंच पति तिलकराम साहू ने भरोसा दिलाकर शौचालय बनवा लिया। दो सौ परिवारों को शौचालय निर्माण का 12-12 हजार रुपए अभी तक नहीं मिला।
पिछली बार महिलाओं को चावल नहीं देने का फरमान जारी कर सरपंच ने जबरिया शौचालय बनाने दबाव डाला। अब शौचालय का पैसा नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। कुटीपारा में गरीब मजदूरों को मनरेगा का पैसा भी नहीं मिला। इस गांव में पहुंचविहीन सड़क तथा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करने, सड़क बनाने की मांग को लेकर पिछली बार भी सुराज में शिकायत की गई थी।
आज मोपका की दो सौ महिलाओं ने कुसुम तथा अन्य महिलाओं की अगुवाई में सुराज दल को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पूरा करने का भरोसा दिलाया तब जाकर ग्राम पंचायत भवन का महिलाओं ने ताला खोला।
सुराज दल की प्रीति तिवारी, रमाकांत कौशिक, महेश्वर सोनवानी, जायसवाल समेत 15 कर्मचारी कमरे में दो घंटे बंद थे। सरपंच पति तिलक साहू के प्रति भी आक्रोश दिखा। बताया जाता है कि जिन महिलाओं ने सुराज वापस जाओ के नारे लगाए वे भाजपा की संगठन पदाधिकारी हैं।