सेल्समेन के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सेल्स मेन द्वारा हितग्राहियों को दिये जाने वाले राषन में कम नापतौल करने से आक्रोषित ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्षन में मंगलवार को आवेदन देकर संबंधित के खिलाफ जांच कर त्वरित कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है;

Update: 2018-06-13 16:08 GMT

बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 5 कि.मी. दूर बेरला मार्ग पर स्थित ग्राम बीजाभाठ में सरकारी राषन दुकान के सेल्स मेन द्वारा हितग्राहियों को दिये जाने वाले राषन में कम नापतौल करने से आक्रोषित ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्षन में मंगलवार को आवेदन देकर संबंधित के खिलाफ जांच कर त्वरित कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है। 

सेल्समेन द्वारा हितग्राहियों से किया जाता है दुर्व्यवहार : ग्राम बीजाभाठ निवासी आषीष सिन्हा, अश्वनी साहू, केशव सिन्हा, दिनेष यदू, लोभनदास (रनिया) व अन्य ने सौपे ज्ञापन में कलेक्टर को बताया है कि ग्राम में स्थित सरकारी राषन दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति करती है।

जहां पदस्थ दुकान का सेल्समेन विगत अनेक माह से हितग्राहियों को कम नापतौल कर चांवल व अन्य राषन देता है। वहीं शक्कर व केरोसीन तेल देने से सेल्समेन इंकार करते हुये हितग्राहियों से दुर्व्यवहार भी करता है। राषन लेने वाले हितग्राहियों को संदेह होने पर अपने राषन को अन्य तराजू से उन सभी ने पुन: तौल करवाया, तब जाकर सेल्समेन द्वारा लगातार की जा रही गड़बड़ी समझ में आई।

हितग्राहियों ने सेल्समेन के पास जाकर तौल में गड़बड़ी कर कम राषन देने की षिकायत करने पर हितग्राहियों से कहा कि मैं जो भी राषन तौल कर दें रहा हूं, चुपचाप अपने घर लें जाओं। साथ ही जहां भी शिकायत करनी हो, जाकर कर सकते हो क्योंकि मेरे उपर राजनेता का वरदहस्त है, तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते।

सेल्समेन की धमकी से ग्रामीण भयभीत इसके अतिरिक्त बच्चों को खिलाये जाने वाले भोजन के लिए आंगनबाड़ी में राषन दिया जाता है, उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर सेल्समेन द्वारा पहुंचाया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में आपत्ति किये जाने पर सेल्समेन पुन: धमकी देते हुये कहा कि मेरे कार्य मेें अनावष्यक हस्तक्षेप करना सभी को महंगा पड़ेगा।

साथ ही झूठी षिकायत करने की भी धमकी उसके द्वारा दी गई है। कम नापतौल करने के बाद भी राषन दुकान के सेल्समेन की सीनाजोरी से जहां ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है, वहीं सेल्समेन की धमकी से ग्रामीण भयभीत भी है।
 

Tags:    

Similar News