विकास यात्रा कर्मकांड नहीं, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है : शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रथो को रवाना कर प्रदेश की विकास यात्रा की शुरूआत की। जनसेवा अभियान के दौरान जो छूटे लोगों के नाम अवश्य जुडने व गरीब, दलित, किसानों का कल्याण की बात की।;

Update: 2023-02-06 04:57 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भिण्ड: विकास यात्रा कोई कर्मकांड नहीं है, यह जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। यह कहना है मुख्यमंत्री चौहान का। संत रविदास जी की जयंती पर भिण्ड जिले में आयोजित विशाल जनसेवा शिविर में मंच से हरी झण्डी दिखाकर रथो को रवाना कर प्रदेश की विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा के मकसद शत प्रतिशत पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, किसानों का कल्याण ही सरकार का मकसद है। जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबो को सरकार मुफ्त राशन दे रही है अगर जनसेवा अभियान के दौरान किसी का नाम छूट गया है तो विकास यात्रा में उसका नाम जोडा जाए। इसी तरह जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें जगह दी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विकास यात्रा के दौरान विकास निर्माण कार्यो के शिलान्यास एवं भूमिपूजन तो होंगे ही साथ ही अभी जिन हितग्राहियों का प्रमाण पत्र वितरित किये है इनका लाभ उन्हें मिल रहा या नहीं यह भी देखना है। उन्हें लाभ पहुंचाना है।
 
जनसेवा अभियान के दौरान जो लोग छूट गए है उनके नाम अवश्य जुड जाऐ। उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद लोगों की जिंदगी बदलकर उनको तरक्की की रहा पर लाना है। विकास यात्रा में सभी जनप्रतिनिधि जाऐ। लोगो से चर्चा करें पात्रों को योजना का लाभ जरूर दिलाऐ। कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे। उन्होंने यात्रा के दौरान छात्रावासों, आंगनबाडियों का निरीक्षण भी करके यह देखे कि इनका संचालन हो रहा है या नहीं। 
 
बहनो तुम घर चलाती हो। बच्चों के बीमार होने पर पापा से ज्यादा मॉं को चिंता रहती है। घर में सब्जी भाजी की चिंताऐं भी बहने करती है। तुम सबको अन्न खिलाती हो, तुम साक्षात अन्नपूर्णा हो। ऐसे में तुम्हे खर्चे के लिए रूपये भी चाहिए, तो सुनो मेरी बहनो जो कभी नहीं हुआ वह अब होगा, जो किसी ने नहीं किया, वह तुम्हारा भैया करेगा।
 
मैने तय किया है कि मेरी जिन सभी बहनो का परिवार गरीब है किसान, मजदूर या मध्यम वर्गीय परिवार से है तो ऐसी बहनो के खाते में हर माह एक हजार रूपये तुम्हारा यह भाई लाडली बहना योजना के तहत डलवाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 माह में 12 हजार और पूरे 5 साल में लाडली बहनो को 60 हजार रूपये दिए जाएंगे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News