प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर विजय कुमार मल्होत्रा ने जताया शोक

अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने मंगलवार को अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर शोक जताया;

Update: 2017-11-21 16:51 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने मंगलवार को अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर शोक जताया। दासमुंशी को साल 2008 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और तब से ही वह कोमा में थे, जिसके बाद 20 नवम्बर को उनका निधन हो गया। 

विजय मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, "वह भारतीय फुटबाल जगत को विश्व स्तर पर पहचान देना चाहते थे। उनका एक सपना द्वारका में एआईएफएफ का कार्यालय स्थापित करना और दिल्ली में विश्व स्तरीय फुटबाल स्टेडियम का निर्माण करना था। हालांकि, उनके निधन से देश के फुटबाल जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उनके जाने से एक खेल प्रशासका का गौरवशाली करियर समाप्त हो गया है।"

उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार को इस दुख से उभरने की क्षमता प्रदान करे।"

दासमुंशी लगभग 20 साल तक आईएएफएफ के अध्यक्ष पद आसीन थे। उन्होंने अकेले अपने दम पर 1996 में भारत को पहली राष्ट्रीय लीग प्रदान की थी। साल 2002 में उग्रवाद मणिपुर में अपनी चरम सीमा पर था, लेकिन इसके बावजूद दासमुंशी ने इम्फाल में उसी साल संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया था। 
 

Tags:    

Similar News