विश्व भारतीय ने मार्डन स्कूल व महावीरा ने एसीसी कान्वेन्ट को हराया

द्वितीय श्रीमती अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन विश्व भारतीय स्कूल नोएडा तथा मॉर्डन स्कूल नोएडा के बीच मैच खेला गया;

Update: 2017-04-15 11:49 GMT

ग्रेटर नोएडा। द्वितीय श्रीमती अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन विश्व भारतीय स्कूल नोएडा तथा मॉर्डन स्कूल नोएडा के बीच मैच खेला गया। विश्व भारतीय नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 294 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अंकित रॉय ने महज 37 गेंदों पर 12 चौकों की 10 छक्कों की मदद से 109 रनों का योगदान दिया।

तनिष्क ने 37 गेंदों पर 58 रन तथा अभिवन ने 26 गेंदो पर 40 रनों का योगदान दिया। मॉर्डन स्कूल की तरफ से विपुल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉर्डन स्कूल नोएडा की टीम महज 58 रन पर ऑल आउट हो गई। मॉर्डन स्कूल नोएडा की टीम 14 ओवर ही खेल सकी। मॉर्डन स्कूल की ओर से आशीष ने 32 गेंद पर 30 रन का योगदान दिया। विश्व भारतीय की तरफ से अगम्य ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट तथा तनिष्क ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरा मैच लार्ड महावीरा स्कूल नोएडा तथा एसीसी स्कूल नोएडा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबॉजी करने उतरी एसीसी कॉन्वेन्ट ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन का लक्ष्य दिया। 

जवाब में लार्ड महावीरा ने 19 ओवर में लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लार्ड महावीरा की ओर राजा ने 37 गेंदों में 25 रन तथा हनी ने 17 गेंदों पर 24 रन और कुनाल ने 24 गेंदों पर 21 रन बनाए। एसीसी कान्वेन्ट की तरफ से आयुष ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट तथा अभय सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच लार्ड महावीरा ने आयुष को चुना गया, उन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट तथा 11 गेंदों पर 15 रन का योगदान किया।

Tags:    

Similar News