नागपुर में सतर्क नर्स ने आग से नौ बच्चों को बचाया
महाराष्ट्र में नागपुर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के वार्ड में काम करने वाली नर्स सविता इखर ने इसी इकाई में आग लगने के बाद नौ बच्चों को बचा लिय;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 17:40 GMT
नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के वार्ड में काम करने वाली नर्स सविता इखर ने इसी इकाई में आग लगने के बाद नौ बच्चों को बचा लिया।
सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त को शार्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लगी थी। इसके बाद नर्स छोटे बच्चों को सावधानीपूर्वक दूसरे कमरे में ले गयी।
उसने वहां चालू आक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन को भी बंद कर दिया। इतना सब करने के बाद नर्स ने अन्य उपकरण भी बंद कर दिये और आग बुझाने में जुट गयी।