विजिलेंस टीम ने ऑपरेशन टीम के साथ मिलकर चलाया छापेमारी अभियान
बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने ऑपरेशन टीम के साथ मिलकर गुरुवार को सराय ख्वाजा मार्केट में छापेमारी अभियान चलाया;
फरीदाबाद। बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने ऑपरेशन टीम के साथ मिलकर गुरुवार को सराय ख्वाजा मार्केट में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम की खानापूर्ति साफ तौर पर नजर आई। निगम के 9 अधिकारियों ने मिलकर तीन घंटे में दो लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा, एक मीटर को जांच के लिए लैब भेजा गया है। बिजली निगम की टीम सुबह करीब 10 बजे सराय मार्केट में छापेमारी के लिए पहुंचे। टीम के सभी मेंबर अलग अलग हिस्सों में दुकानों व घरों में लगे मीटरों की जांच करने लगे। टीम को देखकर मार्केट में हड़कंप मच गया।
इस दौराप कुछ लोग अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। तीन घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान मार्केट में अफरा तफरी का माहौल रहा है। जांच में एक दो मंजिल मकान में बिजली चोरी पकड़ी गई। मकान के नीचे बनी दुकान में एक किलो वॉट लोड का मीटर लगा हुआ था। जाचं में 6 किलो वॉट लोड सामने आया, जबकि दुकान के ऊपर बने मकान में निदेशक कुंडी डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसे टीम ने मौके पर डिस्कनेट कर दिया। इसी तरह एक अन्य दुकान से मीटर से छेड़छाड़ किए जाने के शक के आधार पर उतार लिया गया। इस मीटर को जांच के लिए लैब भेजा गया है।
सराय ख्वाजा मार्केट में की गई छापेमारी में दो बिजली चोरी के मामले पकड़े है। एक मामला मीटर से छेड़छाड़ का है। मीटर को टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है।
जबकि एक मामले में अधिक लोड पाया गया है। एक घर में डायरेक्ट कुंडी डाल की बिजली चोरी पकड़ी है। इन सभी मामलों में करीब 4 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।