वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग का निधन
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग का आज निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-21 11:00 GMT
हनोई। वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग का आज निधन हो गया।
सरकारी टेलीविजन और रेडियो ने यह जानकारी दी है।
सरकारी टेलीविजन के मुताबिक कुआंग काफी बीमार थे और देश के नामी चिकित्सकों के अलावा विदेशों के डॉक्टरों तथा विशेषज्ञों के अथक प्रयासो के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका है। वह 61 वर्ष के थे।