विधायक चंदेल ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जिले के विकासखंड मुख्यालय बेरला में परिणाम मूलक शैक्षिक नवाचार बुनियाद जनसहभागिता का मिसाल एवं स्मार्ट क्लास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया;

Update: 2018-04-24 15:54 GMT

बेमेतरा। जिले के विकासखंड मुख्यालय बेरला में परिणाम मूलक शैक्षिक नवाचार बुनियाद जनसहभागिता का मिसाल एवं स्मार्ट क्लास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत सदस्य गौकरण साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रविशंकर आडिल, एस.डी.एम. आर.पी. आंचला, डी.ई.ओ. ए.के. भार्गव सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

विधायक चंदेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार अनुकरणीय है, आपका यह कार्य एवं सराहनीय प्रयास निश्चित रूप से समाज में परिवर्तन लाएगा। उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर कावरे ने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया कि बेरला ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में आगे है। इसके पहले मैं नया रायपुर में स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में कार्यरत रहा। जिले में आप लोग स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को ज्ञानवान बना रहे है। स्मार्ट क्लास के स्मार्ट बच्चे भविष्य में समाज एवं देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इसे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी। डी.ई.ओ. श्री भार्गव ने कहा कि बेरला ब्लॉक में यह अभियान 32 स्कूलों से प्रारंभ किया गया था। जिसकी संख्या बढ़कर अब 100 स्कूलों तक पहुंच गई है। जन सहयोग से प्रारंभ इस बुनियाद को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। नि:संदेह आपका कार्य सराहनीय है। इस दौरान शिक्षकों ने अपने अनुभव बांटे। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री गौकरण एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री आडिल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Tags:    

Similar News