हथनीपारा स्कूल का औचक निरीक्षण किया विधायक शर्मा ने
भाटापारा विकास खण्ड के हथनीपारा वार्ड स्थित प्राथमिक शाला का औचक निरिक्षण शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने किया;
भाटापारा। भाटापारा विकास खण्ड के हथनीपारा वार्ड स्थित प्राथमिक शाला का औचक निरिक्षण शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने किया।
और बच्चों से उनकी पढ़ाई की जानकारी लेने के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्री शर्मा ने बताया कि बच्चो के बीच जाकर अपने बचपन और स्कूली समय की यादें ताजा हो गई हमारे समय मे बहुत कम सुविधाएं पढ़ने के लिए मिलते थे हम हमारे समय में पेड़ के नीचे बैठकर तक शिक्षा ग्रहण किये है पर आज सरकार किताबे भवन मन्ध्यान भोजन एवं अनेक सुविधाएं प्राप्त हो रही है जो शिक्षा के लिए सुनहरे सुविधाये है।
श्री शर्मा जी ने बच्चो से प्रश्न भी पूछे जिसका बहुत से बच्चो ने सही उत्तर भी दिया जिसके लिए माननीय द्वारा उन्हें नगद राशि भी भेट स्वरूप उत्सह वर्धन करने के लिए दिया गया। विधायक शिवरतन शर्मा के साथ अग्रवाल बी ओ देवांगन बी ओ दुर्गेश शर्मा शिक्षक उपस्थित थे।