फायरकर्मी का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल

कासना कोतवाली क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर पर 16 जुलाई को संदिग्ध हालत में कार में आग लग गई थी;

Update: 2017-08-05 15:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर पर 16 जुलाई को संदिग्ध हालत में कार में आग लग गई थी। कार में आग लगने के कारण कार मालिक उसका इश्योरेंस लेने के लिए फायर विभाग से रिपोर्ट लगवाने के लिए फायरकर्मी ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांग की। जिसका पीड़ित ने वीडियो बना लिया।

पीड़ित द्वारा आला अधिकारी से शिकायत करने पर एसएसपी ने रिश्वत मांगने वाले फायरकर्मी को महज दो घंटे के अंदर निलंबित कर दिया। इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाले ओमपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। ट्रेवल एजेंसी का काम करने वाले ओमवीर के पास इंडिका गाड़ी थी। कार के सहारे ही ओमवीर के परिवार का खर्च चलता था।

बीते 16 जुलाई को उनकी पत्नी संगीता की तबियत खराब हो गई थी। संगीता को डॉक्टर को दिखाने के लिए कार से उसका भाई चंद्र किरण व सास बिस्नो लेकर ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव में गए थे। डॉक्टर को दिखाकर वापस लौटते समय एटीएस गोलचक्कर के पास कार में अचानक आग लग गई थी। कार में भीषण आग लगने के कारण चंद्र किरण व बिस्नो कूदकर बाहर निकल गए थे। लेकिन बीमार होने के कारण संगीता कार से नहीं निकल सकी थी। संगीता को निकालने में चंद्र किरण झुलस गया था। इस घटना में कार पूरी तरह से जल गई थी।

ओमवीर ने बताया कि कार का इंश्योरेंस था और कार का इंश्योरेंस लेने के लिए पीड़ित को फायर विभाग से रिपोर्ट की आवश्यकता थी। रिपोर्ट लेने के लिए जब स्वर्ण नगरी स्थित फायर विभाग के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर तैनात कर्मचारी मनोज ने उनसे दस हजार रुपए की घूस मांगी थी। रिपोर्ट लेने के लिए शुक्रवार को वह अपने साथी को लेकर कार्यालय पहुंचे। घूस नहीं लेने के लिए पीड़ित ने कर्मचारी का हाथ जोड़ा लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। पीड़ित ओमवीर का कहना है कि घूस देने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वो दस हजार रुपए ब्याज पर लेकर आए थेे। फायरकर्मी मनोज ने दस हजार रुपए लेने के बाद ही उसने रिपोर्ट दी। पीड़ित ने चुपके से घूस लेने का वीड़ियो बना लिया। घूस लेने का वीड़ियो सभी वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया। एसएसपी ने कर्मचारी मनोज को निलंबित कर दिया।

Tags:    

Similar News