ट्रकचालक से अवैध वसूली के मामले में वीडियो हुई वायरल

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में ट्रक चालक से यातायात पुलिस के कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर रुपए वसूलने के मामले में संबंधित पुलिस कर्मचारी से जवाब तलब किया;

Update: 2019-09-12 16:04 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में ट्रक चालक से यातायात पुलिस के कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर रुपए वसूलने के मामले में संबंधित पुलिस कर्मचारी से जवाब तलब किया जाएगा।

मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने आज कहा कि वीडियो सामने आया है और संबंधित पुलिस कर्मचारी से जवाब मांगा जाएगा।

वायरल वीडियो के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में एक फैक्ट्री के पास यातायात पुलिस का कर्मचारी रमेश शाक्या ट्रक चालक से कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहा है। उसके हाथ में नोट दिखायी दे रहे हैं।

वह यह भी कहता हुआ सुना जा रहा है कि उसका थाना अलग है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही जिले के पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है। हालाकि यह साफ नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है।

Full View

Tags:    

Similar News