कर्नाटक में सत्य की जीत हुई: तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री बी. एस.येद्दियुरप्पा के इस्तीफे को सत्य की जीत बताया है;
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री बी. एस.येद्दियुरप्पा के इस्तीफे को सत्य की जीत बताया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “सत्य को कभी पराजित नहीं किया जा सकता है। सत्य हमेशा झूठ और झूठे लोगों को पराजित करती रहेगी।”
Truth can never be defeated! Truth will always defeat a lie or liar! #KaranatakaFloorTest
नेता प्रतिपक्ष ने इससे पूर्व शुक्रवार को कर्नाटक की तर्ज पर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर उन्होंने सबसे बड़े दल होने के नाते वैकल्पिक सरकार के गठन के लिए राजद को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया था कि यदि उनकी पार्टी को मौका दिया जाता है तो राजद अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ विधानसभा में बहुमत साबित कर देगी।