हरियाणा : धुंध और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, रोहतक में एनएच 9 पर 8 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं

हरियाणा के रोहतक जिले में गुरुवार 14 नवंबर को धुंध और कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। ये हादसा एनएच-9 पर खरकड़ा गांव के पास हुआ। यहां कोहरे के चलते 8 वाहन आपस में टकरा गए;

Update: 2024-11-14 14:33 GMT

हरियाणा : हरियाणा के रोहतक जिले में गुरुवार 14 नवंबर को धुंध और कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। ये हादसा एनएच-9 पर खरकड़ा गांव के पास हुआ। यहां कोहरे के चलते 8 वाहन आपस में टकरा गए।

जानकारी के अनुसार, धुंध के चलते बस, ट्रक, कार और कैंटर ने एक-दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, केवल वाहन चालकों को मामूली चोटें आई हैं। विजिबिलिटी कम होने के कारण इन वाहनों की रफ्तार धीमी थी इसलिए इस दुर्घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। पूरी राजधानी धुंध और कोहरे की चादर से ढंक गई है। यहाँ तक की यमुना के पानी में ज़हरीले सफ़ेद झाग की लेयर जमी हुई है। एयर क्वालिटी भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी (AQI) 500 पार पहुंच गया।

बता दे 14 नवम्बर की सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सबसे ज्यादा AQI 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया। जबकि पंजाबी बाग और आनंद विहार में 465 AQI दर्ज किया गया। जिसके कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो रही, जबकि कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 125 से 500 मीटर के बीच रही। ऐसे में 10 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें 9 जयपुर और 1 लखनऊ के लिए डायवर्ट की गईं। कोहरे के कारण एनएच-24, धौला कुआं, रिंग रोड पर वाहनों की लंबी कतार नज़र आई। बढ़ते प्रदुषण ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंताएं कड़ी कर दी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News