तिरुपति और तिरुमाला दौरे पर आयेंगे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू चार और पांच मार्च को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर तिरुपति और तिरुमाला आयेंगे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करेंगे;

Update: 2021-03-02 18:10 GMT

तिरुपति।  उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू चार और पांच मार्च को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर तिरुपति और तिरुमाला आयेंगे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करेंगे।

चित्तूर जिला कलेक्टर एम हरि नारायण ने मंगलवार को कहा कि उप राष्ट्रपति गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे एयर इंडिया के एक विमान से चेन्नई के रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

उप राष्ट्रपति बाद में पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर तिरुपति के मुखा-मुखी कार्यक्रम में आईआईटी के छात्रों और फैकल्टी के सदस्यों को संबोधित करेंगे और 11 बजकर 20 मिनट पर वह अमर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद श्री नायडू तिरुपति के लिए रवाना होंगे और वह में रात में पद्मावति गेस्ट हाउस में रुकेंगे तथा शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे श्रीवेरी मंदिर में पूजा करेंगे।

कलेक्टर ने कहा श्री नायडू पांच मार्च को साढ़े आठ बजे तिरुमाला से प्रस्थान करेंगे और रेनिगुंटा हवाई अड्डे से सूरत के लिए रवाना होंगे।

Tags:    

Similar News