उपराष्ट्रपति ने पॉवरलिफ्टर गौरव को दी बधाई

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यूरोपियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता गौरव शर्मा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है;

Update: 2018-12-15 00:59 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यूरोपियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता गौरव शर्मा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

गौरव को हाल में लंदन में प्रतिष्ठित महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान एनआरआई वेलफेयर सोसायटी ऑफ़ इंडिया (यूके चैप्टर) ने दिया था।

पॉवरलिफ्टर गौरव ने श्री नायडू के निवास जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। गौरव ने इस मुलाकात के बाद कहा, “मैं उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बधाई दी और मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके शब्दों ने मुझे प्रेरित किया है।”

उन्होंने कहा, “मैं पहले भारोत्तोलक था लेकिन एक दुर्घटना के कारण मुझे इस खेल को छोड़ना पड़ा। मैं बाद में पॉवरलिफ्टिंग से जुड़ा और इसके लिए मैं भूपिंदर धवन सर द्रोणाचार्य अवार्डी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे पॉवरलिफ्टिंग में विश्व चैंपियन बनाया। मैं साथ ही भरत झा जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।”

Full View

Tags:    

Similar News