वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह ने फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाल

 वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह ने आज नौसेना की पूर्वी कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाल लिया।;

Update: 2017-10-31 16:16 GMT

नयी दिल्ली। वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह ने आज नौसेना की पूर्वी कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें वाइस एडमिरल एच सी एस बिष्ट के सेवा निवृत होने के बाद यह जिम्मेदारी दी गयी है।

वाइस एडमिरल बिष्ट को 40 वर्ष की लंबी सेवा के बाद आज विदायी दी गयी। वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह को जुलाई 1980 में नौसेना में कमीशन मिला था। वर्ष 1982 में उन्हें हेलिकॉप्टर पायलट बनाया गया और उन्होंने लंबे समय तक चेतक और कामोव हेलिकॉप्टरों को उडाया।

तट रक्षक बल और नौसेना के कई युद्धपोतों की कमान संभालने के साथ साथ वह नौसेना के पश्चिमी बेडे के फ्लीट ऑपरेशन आफिसर भी रह चुके हैं। फ्लैग रैंक मिलने के बाद वह पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ और अंडमान निकोबार स्थित तीनों सेनाओं की एकीकृत कमान के चीफ ऑफ स्टाफ भी रह चुके हैं।
 

Tags:    

Similar News