मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले आरोपी ने शिवपुरी न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने के आरोपी ने शिवपुरी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया;

Update: 2025-12-11 07:29 GMT

कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले ने किया आत्मसमर्पण

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने के आरोपी ने शिवपुरी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी प्रभात रावत कुख्यात बदमाश है। वो पूर्व में भी आपराधिक मामले में फरार चल रहा था।

सूत्रों ने बताया कि चार दिन पूर्व उसने जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर धमकी दी थी। विधायक के इस मामले में पुलिस में शिकायत कर दिए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी। उसने कल शाम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News