विहिप ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने यहां मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मुस्लिम वोटों के लालच में हिंदुओं का दमन बंद करें;
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने यहां मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मुस्लिम वोटों के लालच में हिंदुओं का दमन बंद करें, अन्यथा उनकी ऐसी हर कोशिश का बंगाल का हिंदू मुंहतोड़ जवाब देगा। यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब वह हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू समाज को विभाजित करने या आतंकित करने के हर षड्यंत्र का वह मुंहतोड़ जवाब देगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ममता ने पिछले साल कहा था कि बंगाल में राम का क्या काम है। रामनवमी पर लाखों की संख्या में भाग लेकर हिंदू समाज ने सिद्ध कर दिया कि उसे अब बांटा नहीं जा सकता। इस वर्ष ममता ने स्वयं रामोत्सव मनाने की घोषणा कर भ्रम फैलाने का प्रयास किया। इस घोषणा से यह सिद्ध हो गया कि अब बंगाल में भी केवल हिंदू राजनीति ही चलेगी।
विहिप का दावा है कि "ममता की रामभक्ति के इस मायावी रूप को जनता ने ठुकरा दिया और नीला झंडा फेंककर भगवा ही स्वीकार किया।"