राम मंदिर के लिए दिल्ली में विहिप करेगी रैली

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में शीघ्र भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को 'शंख नाद' का आयोजन करेगी;

Update: 2018-11-22 22:36 GMT

गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में शीघ्र भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को 'शंख नाद' का आयोजन करेगी। विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विहिप व अन्य हिंदू नेताओं ने गुरुग्राम के सेक्टर 12 में आज बैठक की और कहा कि हरियाणा शहर व मेवात से रैली में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। रैली की तैयारी के लिए एक समिति बनाई गई।

विहिप के मीडिया समन्वयक अरविंद सैनी ने आईएएनएस से कहा, "बैठक का आयोजन विहिप गुरुग्राम के अध्यक्ष ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें संयोजक महावीर भारद्वाज, समन्वयक अनिल कश्यप, गुरुग्राम महानगर समन्वयक अजय सिंहल, जिले के ग्रामीण इलाके के समन्वयक शिव दत्त व दूसरे भगवा समर्थकों ने भाग लिया।"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजक प्रताप यादव ने कहा, "राम मंदिर हमारी निष्ठा, भावना और श्रद्धा का केंद्र है।"

उन्होंने कहा, "अगर अदालत कोई फैसला नहीं ले रही है तो केंद्र को एक अध्यादेश लाकर राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।"

इस प्रस्तावित रैली की तैयारी की निगरानी के लिए सेक्टर 12 में एक विशेष कार्यालय बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News