विहिप ने स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान कर मनाई अंबेडकर जयंती

विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने मंगलवार को देशभर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रशासिनक आदेशों का पालन करते हुए स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित कर मनाई;

Update: 2020-04-15 00:09 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने मंगलवार को देशभर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रशासिनक आदेशों का पालन करते हुए स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित कर मनाई। संगठन की विज्ञप्ति में कहा गया है, "जगह-जगह ना सिर्फ वंचित समाज के बंधु/भगनियों को सुरक्षा मास्क/हैंड ग्लोव्स/सैनिटाइजर इत्यादि बांटकर संकट के इस काल में उनका व उनके परिजनों का हालचाल जाना, बल्कि बाबा साहेब के चित्रों व मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया गया।"

हरियाणा के रोहतक में भगवान वाल्मीकि बस्ती, पुराना रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने देश में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे स्वच्छता योद्धाओं को नमन करते हुए कहा, "वैश्विक भयावय परिदृश्य को देखते हुए भारत में यह महामारी नियंत्रण से बाहर नहीं है और हमें आशा है कि हम सभी जल्द इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे। इसका श्रेय आप जैसे स्वच्छता योद्धाओं को ही जाता है, जो जीवन पर खतरा मोल लेकर भी देश को स्वच्छ रखे हुए हैं।"

विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि भारत के संविधान निर्माता व सामाजिक समरसता के पुरोधा रहे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर देशभर में नमन करने के लिए स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया गया। राजधानी दिल्ली में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। डॉ. अंबेडकर ने हालांकि हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News