विहिप और बजरंग दल ने ममता के खिलाफ प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा हिंदुओं पर कथित अत्याचार से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताअों ने आज यहां जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2017-04-13 16:01 GMT

अजमेर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा हिंदुओं पर कथित अत्याचार से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताअों ने आज यहां जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर ममता का पुतला फूंका और जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में उनकी हिंदुओं के खिलाफ मुहिम को लेकर बर्खास्त करने की मांग की है।

हिंदुवादी संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदुओं पर लगातार अत्याचार कर रही है, बांग्लादेश के नागरिको को शरण दे रही है और हाल ही में 11 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन बर्बरता पूर्वक वी.एच.पी. कार्यकर्ताओं एवं हिंदुओं पर हुए लाठीचार्ज से पूरे देश में हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंची है। जिसके चलते विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यमर्ताओं ने ममता बनर्जी को बर्खास्त करने की मांग की है।
 

Tags:    

Similar News