पाकिस्तान के छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता आबिद अली का निधन

पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता आबिद अली का निधन हो गया;

Update: 2019-09-06 13:25 GMT

कराची। पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता आबिद अली का निधन हो गया है । वह 67 वर्ष के थे।
आबिन लंबे समय से यकृत की बीमारी से पीड़ित थे और कराची के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां गुरुवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली ।

दिवंगत अभिनेता की पत्नी रबिया आबिद अली और रहमा अली ने उनकी मौत की पुष्टि की है । उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। उनकी बेटी इमान अली जानी-मानी माॅडल और अभिनेत्री है जबकि रहमा अली गायिका हैं।

आबिद का जन्म 29 मार्च 1952 को क्वेटा में हुआ । उन्होंने कुछ समय के लिए क्वेटा में रेडियो पाकिस्तान के लिए काम किया और फिर इसके बाद अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने लाहौर पहुंच गए ।

‘ख्वाहिश’ और ‘ सूरज के साथ साथ’ जैसे उनके अभिनीत नाटकों ने लोगों के दिल में गहरी जगह बनाई और उसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए । वह टेलीविजन पर प्रसारित हुए ‘पिंजरा’ और ‘ दूसरा आसमान’ जैसे नाटकों के निर्माता अथवा निदेशक भी रहे । उन्हें अभिनय जगत में उल्लेखनीय कार्य के लिए 1985 में ‘ प्राइड आफ परफॉरमेंस’ पुरस्कार से नवाजा गया । उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘हीरा मान जा’ में देखा गया था । ‘वारिस’ में आबिद के दिलावर खान की भूमिका ने उनके प्रशंसकों पर अमिट छाप छोड़ी ।

आबिद के निधन से पाकिस्तान के अभिनय जगत में गहरा शोक व्याप्त है और कई जानी मानी हस्तियों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News