गाेधरा कांड पर फैसला, हिन्दुओं के बलिदान का अपमान : विहिप

विश्व हिन्दु परिषद (विहिप) ने गुजरात के एक न्यायालय द्वारा 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के 11 दोषियों का मृत्युदंड बदल कर आजीवन कारावास किए जाने को हिन्दुओं के बलिदान का अपमान करार दिया है;

Update: 2017-10-09 19:40 GMT

नयी दिल्ली। विश्व हिन्दु परिषद (विहिप) ने गुजरात के एक न्यायालय द्वारा 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के 11 दोषियों का मृत्युदंड बदल कर आजीवन कारावास किए जाने को हिन्दुओं के बलिदान का अपमान करार दिया है।

विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने ट्वीट करते कहा, “गुजरात के गोधरा के हिन्दुओं के जिहादी सामूहिक हत्यारे को फांसी क्यों नहीं। ये हिन्दुओं के सामूहिक हत्याकांड के कारण हुए बलिदान का अपमान है।

गुजरात उच्च न्यायालय में आज गोधरा कांड को लेकर एक विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं दायर की गयीं।

विशेष अदालत ने 2002 की इस घटना को लेकर 11 दोषियों की मौत की सज़ा को बदल करके आजीवन कारावास में बदल दिया है।

Tags:    

Similar News