29 अक्टूबर को आएगा खालिदा जिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में फैसला

 बांग्लादेश की ढ़ाका स्थित अदालत जिया चेरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और तीन अन्य के खिलाफ 29 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी;

Update: 2018-10-17 11:10 GMT

ढ़ाका ।  बांग्लादेश की ढ़ाका स्थित अदालत जिया चेरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और तीन अन्य के खिलाफ 29 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी।

ढ़ाका स्थित विशेष अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अख्तरूज्जमान ने खालिदा जिया के वकील की ओर से मामले की सुनवाई को स्थगित करने की मांग को खारिज करते हुए फैसले की तारीख तय की। 

तीन अन्य आरोपियों में तत्कालीन प्रधानमंत्री खालिदा जिया की राजनीतिक सचिव हैरिस चौधरी, श्री चौधरी के सहायक निजी सचिव जिआउल इस्लाम मुन्ना और ढ़ाका शहर के पूर्व मेयर सादेक होसैन खोका के सहायक निजी सचिव मोनीरुल इस्लाम खान शामिल हैं। 
ज़िया का सरकार द्वारा गठित एक विशेष मेडिकल बोर्ड के तहत बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी (बीएसएमएमयू) में इलाज चल रहा है। 

वह ओल्ड सेंट्रल जेल में पांच साल कैद की सजा काट रही हैं, क्योंकि गत 8 फरवरी को ट्रस्ट भ्रष्टाचार के मामले में वह दोषी पायी गयी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक आयोग की ओर से मामला दायर किया गया था, जिसमें सुश्री जिया और तीन अन्य लोगों पर अज्ञात स्रोतों से ट्रस्ट के लिए धन जुटाने का आरोप लगाया।

Full View

Tags:    

Similar News