वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

राजस्थान में जयपुर के प्रतापनगर से पुलिस ने वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर वाहनचोरों को गिरफ्तार कर 21 मोटरसाइकिलें बरामद की है;

Update: 2017-10-24 18:29 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के प्रतापनगर से पुलिस ने वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर वाहनचोरों को गिरफ्तार कर 21 मोटरसाइकिलें बरामद की है।

जयपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने वाहनचोर गिरोह का खुलासा करते हुये बताया कि पकडे गये चोरों में मानसिंह करौली का और कमलसिंह व दीपक उर्फ दीपू सवाईमाधोपुर जिले के है।

गिरफ्तार मुल्जिमों की निशानदेही से प्रतापनगर क्षेत्र से पांच , सीकर से एक, गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर से दो, मालवीय नगर जयपुर से दो, बस्सी जयपुर से एक, शिप्रापथ से दो, मानसरोवर से एक, सांगानेर सदर से दो, झोटवाडा से एक, शिवदासपुरा से एक, सांगानेर से दो, आदर्शनगर से एक सहित 21 चोरी की गई मोटरसाईकिलें बरामद की गई है।
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुल्जिम मानसिंह मीना प्रतापनगर के कृष्णा अपार्टमेंट में किराये से रह रहा था तथा अपने दो साथियों कमल सिंह मीना व दीपक उर्फ दीपू मीणा को सवाईमाधोपुर से बुलवाता था।

ये तीनों जयपुर में रैकी कर मोटरसाईकिल को कृष्णा अपार्टमेंट में लाकर खडी कर देते थे।

पिछले तीन वर्षों से चोरी की वारदा कर रहे ये अभियुक्त चुराई गई मोटरसाईकिलों को 4000 से 7000 रुपये तक के औने पौने दामों में बेच देते थे।

अभियुक्त मानसिंह पहले भी मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में जयपुर के मोतीडूूंगरी थाना में गिरफ्तार हो चुका है।
मानसिंह के विरुद्ध अवैध हथियार रखने का मुकदमा गंगापुर सिटी में दर्ज हो चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News