लखनऊ में सुबह से शाम तक वाहनो पर प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के प्रसार से चिंतित लखनऊ जिला प्रशासन ने सख्ती की ओर एक कदम और बढ़ाते हुये शुक्रवार से सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक वाहनो पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है;
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रसार से चिंतित लखनऊ जिला प्रशासन ने सख्ती की ओर एक कदम और बढ़ाते हुये शुक्रवार से सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक वाहनो पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गुरूवार शाम एक आदेश जारी कर कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन और बिजली विभाग जैसी आवाश्यक सेवाओं के कर्मचारियों पर ये प्रतिबंध मान्य नहीं होगा जबकि अनुमति प्राप्त डिलीवरी बॉयज को सामान ले जाने की अनुमति रहेगी।
उन्होने सरकारी कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे सुबह साढ़े नौ बजे तक हर हाल में अपने कार्यालय पहुँच जायें और शाम छह बजे के बाद ही कार्यालय से निकलें।
आदेश में लोगों से अपील की गई है कि वह इमरजेंसी होने पर अपने निकटतम दुकान पर ही जाये लेकिन घर से निकलने से पहले मास्क जरूर धारण करें। पुलिस आयुक्त के मुताबिक सील किए गए इलाकों में लोगों पर पूर्ण प्रतिबंध पहले की तरह लागू है।