वसुंधरा ने विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जन सुनवाई की
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अजमेर में कराए गए विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जन सुनवाई की।;
अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अजमेर में कराए गए विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जन सुनवाई की।
राजे केकड़ी से सुबह हेलीकॉप्टर से अजमेर स्थित पुलिस लाइन हैलीपेड पर पहुंची जहाँ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगुवानी की गई। इसके बाद राजे अम्बे माता मंदिर पहुंची जहाँ उन्होंने मां दुर्गा की अराधना कर दर्शन किए। बाद में वह जनसभा स्थल पहुंची और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
राजे ने सर्वप्रथम क्षेत्र के 35 हजार मतदाताओं वाले जांगिड़ समुदाय से मुलाकात की। उसके बाद सिन्धी, कोहली, रावत, जाट आदि समाज के लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा।
इस दौरान दक्षिण की विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल , प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी, राज्य लघु उद्योग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं दक्षिण प्रभारी मेघराज लोहिया तथा जिला कलेक्टर गौरव गोयल के साथ क्षेत्र की समस्याओं को समझा।
इस अवसर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी के दस लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट एवं 30 एमटी प्रतिदिन क्षमता के पाउडर प्लांट के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम तय है।
राजे 22 अथवा 23 अक्टूबर को शिलान्यास समारोह को संबोधित भी करेंगी। नई दिल्ली स्थित नेशनल डेयरी प्लांट प्रोजेक्ट के तहत एनसीडीसी ने 253 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है जिसमे से पचास करोड़ की राशि केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है।
अजमेर डेयरी प्लांट देश के चुनिंदा प्लांटों में से एक है और नए प्लांट के जरिए किसानों एवं पशुपालकों की आय का मुख्य साधन बन सकेगा।