वसुंधरा राजे अपनी नाकामी के कारण अगला विधानसभा चुनाव हार जाएगी: पायलट

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए आज यहां कहा कि इस सरकार के पास तीन-चौथाई बहुमत था;

Update: 2018-08-07 16:51 GMT

नई दिल्ली।  कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए आज यहां कहा कि इस सरकार के पास तीन-चौथाई बहुमत था और इसे अपने पांच साल के कामों का लेखा-जोखा जनता को देना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी के कारण अगला विधानसभा चुनाव हार जाएगी। सचिन ने यहां न्यूज18 इंडिया की बैठक में कहा, "राजस्थान में सरकार के पास तीन-चौथाई बहुमत था।

वसुंधरा राजे के पौने पांच साल के काम का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को देना पड़ेगा। उन्होंने जनता के वोट का अपमान किया है। भाजपा राजस्थान में अपनी सरकार के प्रदर्शन का का बचाव नहीं कर सकती। यह सरकार काम न करने की वजह से हारेगी।"

पायलट ने आगे कहा, "भाजपा को 76 दिन तक राजस्थान में अपना अध्यक्ष नहीं मिल सका, क्योंकि मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठी हुई सरकार में तनातनी थी। राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत करने में हर कार्यकर्ता का हाथ है और मैं सौभाग्यशाली अध्यक्ष हूं कि मुझे तमाम नेताओं का सानिध्य मिला है।"

Full View


 

Tags:    

Similar News