अशोक गहलोत के बड़े भाई के निधन पर वसुंधरा राजे ने जताया शोक

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत के बड़े भाई कंवरसेन गहलोत के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं;

Update: 2018-10-19 14:00 GMT

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत के बड़े भाई कंवरसेन गहलोत के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। 

श्री @ashokgehlot51 जी के बड़े भाई श्री कँवर सिंह गहलोत जी के निधन का समाचार सुन आहत हूँ। एक भाई को खोने का दर्द में व्यक्तिगत रूप से समझ सकती हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें।
।। ॐ शांति ।।

— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 18, 2018


 

राजे ने ट्वीटर पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “ गहलोत के बड़े भाई कंवरसेन गहलोत के निधन का समाचार सुन आहत हूं और एक भाई को खोने का दर्द मैं व्यक्तिगत रूप से समझ सकती हूं।”

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उल्लेखनीय है कि कंवरसेन का जोधपुर में गुरुवार शाम ह्रदयाघात से निधन हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News