'कुली नंबर 1' का टीजर पोस्टर रिलीज, दिखा वरुण का यह अंदाज
अभिनेता वरुण धवन ने आज अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की;
बैंकॉक । अभिनेता वरुण धवन ने आज अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की। फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए वरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा, "तैयार हो जाइए। कल पहला लुक ..कुली।"
इस तस्वीर में वरुण लाल रंग की शर्ट और सफेद पैंट में बिल्कुल एक कुली के अंदाज में दिख रहे हैं, हालांकि उनका चेहरा कई सारे बैग्स से ढका हुआ है। इस वीडियो क्लिप के कैप्शन में वरुण ने लिखा, "गेस कीजिए कौन आ रहा है?"
यह फिल्म साल 1995 में आई कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक है जिसमें वरुण के साथ अभिनेत्री सारा अली खान भी हैं। फिलहाल दोनों बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ऑरिजिनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म को वरुण के पिता व फिल्मकार डेविड धवन ने निर्देशित किया था।