वाराणसी: लापता किशोर का शव कुएं में मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में तीन दिनों से लापता एक किशोर का शव आज कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई।;

Update: 2017-12-09 15:31 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में तीन दिनों से लापता एक किशोर का शव आज कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लल्लापुर रोड स्थित कुएं में एक किशोर का शव उतराया हुआ पाया गया, जिसकी पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला निवासी सलीम के रुप में हुई है।

वह इसी इलाके के एक मदरसे में रहकर तालीम ले रहा था और पिछले तीन दिनों से लापता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनाें को सूचना भेज दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम के होने के बाद किशोर की मृत्यु के कारणों का पता चल सकता है।

 

Tags:    

Similar News