वाराणसी : मां-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में एक महिला और उसके दो माह के बेटे की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-12 18:09 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में एक महिला और उसके दो माह के बेटे की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घमहारपुर निवासी फूलवती (25) और उसके बेटे रोहन की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई।
मृतक परिवार वालों ने बच्चे के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया है, जबकि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।
फूलवती के पिता लक्ष्मण पटेल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने कलह के कारण पहले अपने बेटे रोहन को जहर दिया और फिर खुद खा कर जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।