मदरसों में नहीं गाया गया वन्देमातरम्
उत्तर प्रदेश में मऊ के मदरसों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया लेकिन वन्दे मातरम् का गायन नहीं हुआ;
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के मदरसों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया लेकिन वन्दे मातरम् का गायन नहीं हुआ।
मदरसों में राष्ट्रगान जन गण मन की प्रस्तुति तो हुई, लेकिन वन्दे मातरम नहीं गाया गया।
मदरसों के संचालको ने बताया कि मदरसों के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों के साथ जन गण मन गाया गया।
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसों को निर्देशित किया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान, ऱाष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति करने के बाद ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायें और उसकी फोटोग्राफी तथा वीडियों ग्राफी कर के विभाग में जमा कराया जाये।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसों के छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने कहा कि सभी निर्देशों का मदरसों ने पालन किया हैं।