वंदेमातरम परिवार प्रमुख भानू चंद्राकर सीएम के हाथों सम्मानित
प्रदेश मे सर्वाधिक रक्तदान कैंप लगाने आदि के लिए होटल बेबीलान मे एक प्राइवेट संस्था द्वारा मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर को सम्मानित किया गया;
कुरुद। प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान कैंप लगाने, ब्लड बैंक संचालित करने एवं स्वास्थ्य सेवा को प्रोत्साहित कर विभिन्न स्वास्थ्य शिविर कैंप आयोजित करने तथा एम्बुलेंस सेवा संचालन के लिए रविवार को रायपुर के होटल बेबीलान में एक प्राइवेट संस्था द्वारा आयोजित लाइफ़-लाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य मंत्री डा. रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर द्वारा वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर को सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान से एक बार फिर से वन्देमातरम परिवार सहित कुरुद गौरवान्वित हुआ है। सभी शुभचिंतको व नगरवासियों ने वन्देमातरम परिवार प्रमुख श्री चंद्राकर को बधाई दी है। बता दें कि भानू चंद्राकर व उनकी पूरी टीम वन्देमातरम परिवार के बैनर तले लगातार 12 वर्षों से लोगों को रक्तदान कर हजारों लोगों को नई जिंदगियां दे चुकी है। इसके पूर्व में भी उन्हें कई सम्मान एवं पुरस्कार दिया जा चुका है।
सन 2000 में संस्था के अध्यक्ष भानू चंद्राकर ने स्थानीय युवाओं और प्रबुद्धजनों को जोड़कर वन्देमातरम परिवार के नाम से संस्था बनाई तब से यह संस्था सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रही है।