कोहरे के कारण वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर सेवा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों में बारिश और ताजा हिमपात के कारण कोहरे की वजह से लगातार दूसरे दिन भी कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही।;

Update: 2019-12-13 17:32 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों में बारिश और ताजा हिमपात के कारण कोहरे की वजह से लगातार दूसरे दिन भी कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए लगातार दूसरे दिन भी घने कोहरे, हिमपात और बारिश के चलते हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही और भैरों घाटी की यात्रा को भी रोक दिया गया है लेकिन दोनों पारंपरिक तथा नए मार्ग पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों में जोरदार बारिश हुई है और मार्ग के दोनों तरफ तैनात श्रद्धालु बोर्ड स्टाफ यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।मौसम में सुधार होते ही हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News