वैशाली: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, 1घायल
बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-17 16:51 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सराय बाजार के सूरज चौक पर रसोई गैस टैंकर ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी ।
दुर्घटना में प्रिंस कुमार (18) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसका मित्र सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक इसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का निवासी है।सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है । घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है ।