वैद्य, मुकुंद बने आरएसएस के सह सरकार्यवाह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने यहां तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) के समापन पर रविवार को मनमोहन वैद्य और मुकुंद सी.आर. को अपने नए सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) नियुक्त किए;

Update: 2018-03-11 23:15 GMT

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने यहां तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) के समापन पर रविवार को मनमोहन वैद्य और मुकुंद सी.आर. को अपने नए सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) नियुक्त किए। इन दो लोगों की नियुक्ति के बाद अब आरएसएस के छह सह सरकार्यवाह हो गए हैं। आरएसएस के चार अन्य सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, दत्तत्रेय होसाबले और वी. भगैया हैं। 

आरएसएस ने एक ट्वीट में कहा, " सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी द्वारा डॉ. मनमोहन वैद्य और मुकुंद के नाम सह कार्यवाह के रूप में घोषित किए गए हैं।" 

Full View

Tags:    

Similar News