कोरोना बचाव के लिए ज़रूरी टीकाकरण मुफ़्त किया जाना चाहिए: भगवंत मान
आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने की अपील की
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने की अपील की है ।
उन्होंने आज यहां एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध करने और लोगों की जान बचाने में नाकाम रही है लेकिन डाक्टरों के निर्देशों की पालना जरुर करते हुये अपने बचाव का पूरा ख्याल रखें । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीका ही रामबाण है। इसलिए बेखौफ डाक्टरों की सलाह को नजरंदाज न करें । अपने को बचायें और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। हर व्यक्ति को यह टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार को भी कोरोना बचाव के लिए ज़रूरी टीकाकरण मुफ़्त किये जाने की अपील की ।
मान ने कहा कि पंजाब में कोरोना के मरीजों की मौत की दर 2.4 प्रतिशत है,जो समूचे देश की औसतन मौत दर से बहुत ज़्यादा है। राज्य के बहुत से जिला अस्पतालों में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए वेंटिलेटर व्यवस्था ही नहीं है। प्रदेश भर में जहां दवाएं और आक्सीजन की बड़ी कमी है, वहीं पंजाब के अस्पतालों में वेंटिलेटर चलाने वाला स्टाफ नहीं हैं। प्रदेश में डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ और नर्सों की भर्ती नहीं की गई है और न ही वेंटिलेटर प्रणाली की अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं।
आप पार्टी के प्रधान ने कहा कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की गति बहुत धीमी है। अमरिंदर सरकार ने केवल तीस लाख टीकों की मांग की है जबकि पंजाब को 2.5 करोड़ टीकों की जरूरत है। टीकों की कमी के कारण इसकी कालाबाज़ारी भी शुरू हो गई । निजी अस्पताल पंजाब में 1250 रुपए एक टीके के वसूल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में मौत की दर बहुत ज़्यादा होने से पता चलता है कि महामारी के साथ लडऩे में सिस्टम नाकाम रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण मुहिम चलाई जाए।