हरियाणा में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू

हरियाणा में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के निशुल्क कोरोना प्रतिरक्षक टीकाकरण की आज से शुरूआत हो गई;

Update: 2021-05-02 23:41 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के निशुल्क कोरोना प्रतिरक्षक टीकाकरण की आज से शुरूआत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों में निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन की 66 लाख खुराक का आर्डर दिया है जिसकी पहली खेप प्राप्त हो चुकी है।

राज्य में करीब 200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के लोगों की संख्या लगभग 1.1 करोड़ है। इनके टीकाकरण के लिए गत 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो चुका है। तीन मई को यहां एमएलए डिस्पेंसरी में स्पेशल कोविड-19 टीकाकरण कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसमें पत्रकार अपने आधार कार्ड सहित पहुंचकर कर कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News